दो लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

 


कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने एवं लॉकडाउन के दौरान मटन शॉप खुली रखने पर अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।


पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले मामले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु की व्हाट्सअप पर गलत सूचना और अफवाह फैलाने वाले श्री रामनगर गढ़ा निवासी हरिप्रसन्ना त्रिपाठी के विरूद्ध गढ़ा थाने में भादंवि की धारा 188, 505(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।


     इसी तरह दूसरे मामले में लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने पर डिलाइट मार्केट स्थित बादशाह मटन शॉप के संचालक मोहम्मद कादिर निवासी मंडी मदार टेकरी के विरूद्ध सिविल लाइन थाने में भादंवि की धारा 188, 269 एवं 270 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।