मध्य प्रदेश में कोरो ना वाइरस महामारी के केस बहुत कम भोपाल इंदौर कम मुरेना 0 कोरो ना मुक्त हुआ

मुरैना  ,(नि.प्रति.,) पूरे देश में कोरो ना वाइरस महामारी के बारे में हर जगह पर एक ही बात की चर्चा करते हुए लोग नजर आते है कि पूरे देश के अंदर लोक डाउन का पालन करने के लिए पूरा विश्वास हासिल कर लिया है और कसौटी पर खरे उतर नजर आ रहे हैं। इसी कारण आज पूरे देश में कोरो ना वाइरस महामारी की तस्वीर बदल रही है आज तक कोई पुख्ता इंतजाम किया गया है जिससे विश्व के सभी देश पूरी दुभिधा मै पड चुके हैं लेकिन कोरो ना वाइरस महामारी से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं तभी आज समूचा विश्व केवल भारत की तारीफ के पुल बांधे हुए है आज पूरा देश प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की कल्पना पलट दी है और कसौटी पर खरे उतर कर  विश्व में अपनी जगह बना ली है आज अमेरिका मै कोरो ना वाइरस महामारी ने अपने पैर जमा लिए है । आज अमेरिका आस्ट्रेलिया स्पेन इंडोनेशिया ब्राराजिल चाइना इटली और पाकिस्तान जैसे देश ने भारत के आगे नतमस्तक हो गया है आज भारत में कोरो ना वाइरस महामारी के केस बहुत ही कम है मध्य प्रदेश में भोपाल इंदौर को छोड़ कर ग्वालियर शिवपुरी भिंड श्योपुर कोरो ना वाइरस महामारी के केस बहुत कम है जबकि जिला मुरेना इस समय कोरो ना वाइरस महामारी से मुक्त हो गया है 14पॉजिटिव 0 पर आ गया है। इसके लिए जिला प्रशासन की अहमभूमिका रही है मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास एसपी डॉ. आसित यादव को बधाई के पात्र हैं पूरे जिला प्रशासन की सरकार की ओर से तारीफ करते हुए पूरे पुलिस कर्मियों ,डॉक्टर समस्त स्टाफ , राजस्व विभाग , शिक्षा विभाग, मीडिया कर्मियों, समाजसेवी संस्थाओं का संपूर्ण सहयोग मिला है