ग्वालियर (निज.प्रतिनिधि) मध्य प्रदेश में पूर्व मै संचालित मध्य प्रदेश सरकार की संबल योजना को मध्प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री श्री कमलनाथ जी ने संबल योजना को बंद कर दिया था लेकिन जैसे मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने ही सन् 2018 मै संचालित संबल योजना को पुनः माननीय मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस संबल योजना को लागू किया गया है जिससे मध्य प्रदेश के करोड़ों गरीब बेसहारा महिलाओ का पूरा लाभ मिल सके इस संबल योजना प्रदेश गरीब बेसहारा लोगों की बरदान साबित होगी इस योजना में गर्वबती महिलाएं डिलेबरी (प्रसब) के 4000/रूपये तथा डिलेवरी के पश्चात 12000/-रूपये महिलाओं को दिये जाऐगे होनहार छात्र छात्राओं को कक्षा 12वी में सबसे अधिक मेरिट लिस्ट में आने वाले 5000/छात्र छात्राओं को 30000-30000/-रूपये की राशि खर्च होगी और दुर्घटना में मौत हो जाने पर 4लाख रुपए तथा साधारण मौत पर 2 लाख रुपए और अंतिम संस्कार पर 5हजार रुपए दिए जाएंगे उच्च शिक्षा प्राप्त छात्र छात्राओं की पढ़ाई में आने वाला खर्च भी मध्य प्रदेश की सरकार उठाएगी पूर्व में वने , संबल योजना के अंतर्गत सभी कार्ड पुनः शुरू कर उनका पूरा लाभ दिया जाएगा
मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्व में संचालित संबल योजना को पुनः मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने शुरू किया